छठ महापर्व को लेकर तैयारी में जूटे श्रद्धालु , बाजारों में बढ़ी रौनक
शाहपुर /गोरखपुर
छठ के घाटों की तैयारी व सफाई अंतिम चरण में —
गोरखपुर : शाहपुर के जेल रोड स्थित शिव मंदिर व गीतावाटिका के सामने में बने घाट की तैयारी पूरी हो चुकी है।घोसीपुरवा के पार्षद मंतलाल ने अपनी देख रेख में सारी तैयारी पूरी करवाई हैं।वही आवास विकास के शाहपुर के लोकप्रिय पार्षद चंद्रशेखर सिंह ने जेल रोड तिराहे पर अपने आवास के सामने घाट व अपने वार्ड के समस्त घाटों को साफ करवाया।
छठ पूजा का धार्मिक महत्व
सूर्य उपासना का सबसे बड़ा और पवित्र त्योहार छठ पूजा माना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार,हर वर्ष छठ पूजा कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि से शुरू हो जाता है छठ पूजा चार दिवसीय पर्व और उत्सव है। छठ पर्व के चार दिनों के दौरान भगवान सूर्य और उनकी बहन मां उषा की पूजा-अर्चना,अर्घ्य और मनोकामनाएं मांगी जाती हैं।
छठ पर्व पर भगवान सूर्य के साथ षष्ठी मैया की पूजा-अर्चना करने से भक्तों को दोनों का आशीर्वाद मिलता है। इन चार दिनों तक चलने वाले महापर्व पर व्रत,धार्मिक अनुष्ठान और मांगलिक कार्य किए जाते हैं। छठ पूजा के दिन सूर्यदेव को अर्घ्य देने की विशेष परंपरा निभाई जाती है। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जहां पर सूर्य देव की आराधना डूबते हुए सूर्य को समर्पित करते हुए की जाती है। इसलिए यह त्योहार बहुत ही खास होता है।
संवाददाता (हरीश उपाध्याय ) शाहपुर गोरखपुर