वन विभाग के मना करने के बाद भी काट दिया हरा आम का पेड़
फरेंदा/महराजगंज
संवाददाता – गोरखनाथ त्रिपाठी
यूपी के महराजगंज जनपद में बिना परमिट का हरा पेड़ सार्वजनिक भूमि से कटाकर कारोबारी शासन प्रशासन को धोखा देन में माहिर बन गए है । हालांकि विभागीय अधिकारियों के सख्त निर्देश के बावजूद कारोबारी विभागीय अधिकारियों के निर्देश को ताख पर रख कर मनमानी कर ही देते है । चूंकि करोबारी नंबर एक से ब्यवसाय करना उचित नही समझते हैं तभी तो दो नंबर के ही काम पर ही उनका ब्यवसाय फलता फूलता है ।जिसका नजारा फरेंदा तहसील के ग्राम पंचायत जंगल शाहपुर में देखने को मिल रहा है जहां ग्राम पंचायत में सार्वजनिक कब्रिस्तान में स्थित वर्षों पुराना हरा आम का पेड़ बिना बन विभाग के परिमिट तथा राजस्व को बिना सूचना दिए ही कटाकर गिरा दिया गया है ।
मामला फरेंदा तहसील के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जंगल शाहपुर में स्थित सार्वजनिक कब्रिस्तान के भूमि पर वर्षों पुराना हरा आम का मोटा पेड़ था । कब्रिस्तान पर लगा हरा मोटा आम का पेड़ शव को दफनाने के समय कब्रिस्तान पर जाने वाले लोगों गर्मी के मौसन में छाया देता था। लेकिन गांव के कुछ जिम्मेदार ब्यक्ति व कारोबारी मिलकर हरे मोटे मोटे आम के पेड़ को बिना परमिट बनाए ही कटान कर गिरा दिए । जिससे गांव की हरियाली तो खत्म ही हुआ साथ ही जो गर्मी में आम के पेड़ से छाया मिल रहा था वह भी खत्म कर दिया गया।
सूचना के अनुसार कारोबारी जब कटान की तैयारी में लगे थे तभी गांव के लोग फरेंदा बन विभाग को सूचना दिया था । सूचना पर बन विभाग ने कटान करने से मना कर दिया था। लेकिन कारोबारी अपने मनमानी कर हरे आम के पेड़ का कटान कराकर गिरा ही दिया । जिसकी सूचना पुन: गांव के लोगों ने वनक्षेत्राधिकारी फरेंदा को दिया है । जिस पर बन क्षेत्राधिकारी फरेंदा ने बनकर्मियों को हरे मोटे आम के पेड़ की कटान हुए बोटे की लम्बाई व गोलाई मापने का निर्देश दिया है।
इस संबध में बनक्षेत्राधिकारी फरेंदा का कहना है कि आवश्यक जांच कराकर हरे आम के कटान कराने वाले कारोबारियों पर कार्रवाई होगा ।