उत्तर प्रदेशगोरखपुर
मुख्य चिकित्साधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण
हर्षोदय टाइम – सतीश शुक्ला, सहजनवा
घघसरा/गोरखपुर । पाली क्षेत्र के ठर्रापार में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मुख्य चिकित्साधिकारी गोरखपुर डॉ.आशुतोष कुमार दूबे ने 29 अक्टूबर 2022 शनिवार को किया निरीक्षण।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधीक्षक डॉ सतीश सिंह से स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में सभी जानकारियां लेते हुए कहा की स्वास्थ्य केंद्र पर आए मरीजों को अन्दर से ही सुविधा मुहैया कराये जाने का निर्देश दिया। वहीं ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड,लेबर रूम निरीक्षण में वह संतुष्ट दिखे।
इस दौरान अधीक्षक डॉ सतीश सिंह, डॉ प्रमोद कुमार, विनय पाण्डेय, विनोद कुमार यादव, चन्द्रसेन पाठक, अंजनी कुमार,जकरुल्लाह, सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।