उत्तर प्रदेशगोरखपुर

शीघ्र पहचान और इलाज से घर में ही ठीक हो जाता है डेंगू

हर्षोंदय टाइम्स -सतीश शुक्ला /सहजनवा

लक्षणों के बावजूद समय से इलाज न करा कर खुद से दवा खाने पर बन सकता है जानलेवा – डेंगू

सरकारी अस्पतालों पर डेंगू के निःशुल्क जांच –

गोरखपुर।(हर्षोंदय टाइम्स ) डेंगू एक ऐसी बीमारी है, जिसके लक्षणों को पहचान कर अगर शीघ्र इलाज करा लिया जाए तो सामान्यतया न तो अस्पताल में भर्ती कराने की आवश्यकता पड़ती है और न ही प्लेटलेट्स की जरूरत। दिक्कत तब होती है जब लक्षणों के बावजूद समय से इलाज न करवा कर लोग या तो मेडिकल स्टोर की दवा लेकर खाना शुरू कर देते हैं,या फिर अप्रशिक्षित झोलाछाप से इलाज करवाने लगते हैं । सरकारी अस्पतालों पर डेंगू के निःशुल्क रैपिड जांच के इंतजाम हैं। वहां जांच कराने पर जो भी लोग पॉजीटिव आते हैं उनका एलाइजा जांच कराया जाता है और डेंगू कंफर्म होने पर निःशुल्क इलाज किया जाता है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे का कहना है कि डेंगू के बुखार को सामान्य बुखार व सिरदर्द मान कर मनमाने तरीके से दवा खाना और आराम न करना घातक है । डेंगू की शीघ्र पहचान होने पर चिकित्सक तरल खाद्य पदार्थों के सेवन, मच्छरदानी में रहने और आराम करने की सलाह के साथ दवा चलाते हैं । सामान्यतया मरीज इन उपायों से ठीक भी हो जाते हैं ।

मधुमेह, ह्रदयरोग या गर्भावस्था के साथ डेंगू के इलाज का अलग प्रोटोकॉल है और इन अवस्थाओं में डेंगू के लक्षण दिखते ही तुरंत चिकित्सक से सम्पर्क करना चाहिए। खून पतला करने वाली दवाएं डेंगू में जटिलताएं बढ़ा देती हैं । प्लेटलेट्स घटने का प्रत्येक मामला डेंगू से जुड़ा नहीं होता है, कई बार फीवर के अन्य मामलों में भी प्लेटलेट्स कम हो जाते हैं। ऐसे में स्वयं प्लेटलेट्स की जांच करवा कर अपने मन से कोई निर्णय न लें। जांच, सलाह और इलाज सबकुछ चिकित्सक की देखरेख में ही उचित है ।

डॉ दूबे ने बताया कि अक्सर लोग चिकित्सक के पास पहुंचने में देर कर देते हैं और ज्यादा देर होने पर कई बार चिकित्सक पूरा प्रयास करने के बावजूद जटिलताओं पर नियंत्रण नहीं कर पाते हैं । डेंगू और बुखार सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नम्बर 104, 1075 या 18001805145 पर सम्पर्क किया जा सकता है । डेंगू के इलाज के पर्याप्त इंतजाम हैं लेकिन बेहतर होगा कि इससे बचाव के उपाय पर ध्यान दिया जाए ।

दिलीप ने दी घर पर ही रह कर डेंगू को मात –

नगर पंचायत पिपराइच के चुंगी तिराहा निवासी दिलीप मणि त्रिपाठी (39) का कहना है कि अगर समय रहते चिकित्सक को दिखाया जाए और उनकी सलाह पर घर रह कर इलाज किया जाए तो डेंगू आसानी से ठीक हो जाता है। उन्हें गाजियाबाद में रहते हुए डेंगू हो गया था। पहले सिरदर्द के साथ बुखार हुआ और फिर लूज मोशन आने लगा। उन्होंने चिकित्सक को दिखाया और लक्षणों के आधार पर हुई जांच में डेंगू निकला। उनका प्लेटलेट्स 24000 तक चला गया था।

दिलीप कहते हैं कि चिकित्सक ने उन्हें दवा दी, आराम करने की सलाह दी और तरल खाद्य पदार्थ व जूस का सेवन करने को कहा । दिलीप ने दवा के साथ प्रतिदिन दाल का जूस, आंवले का जूस, विभन्न फलों के जूस का सेवन किया और खूब आराम किया । सातवें दिन तक बुखार ठीक हो गया और उनका प्लेटलेट भी डेढ़ लाख से अधिक हो गया। तबसे वह सामान्य जीवन जी रहे हैं ।

यह लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें –

• तेज बुखार
• त्वचा पर चकत्ते
• तेज सिर दर्द
• पीठ दर्द
• आंखों के पीछे दर्द
• मसूड़ों से खून बहना
• नाक से खून बहना
• जोड़ों में दर्द
• उल्टी
• डायरिया

ऐसे होगा डेंगू से बचाव –

• मच्छर काटने से बचें और इसके लिए पूरे बाजू के कपड़े पहने
• खिड़की पर जाली लगाएं और मच्छरदानी का प्रयोग करें
• नाली व गमलों में पानी जमा न होने दें
• पुराने टायर, नारियल की खोल, डिस्पोजल कप और कबाड़ में पानी जमा न होने दें
• पानी के बर्तन व टंकी को पूरी तरह ढक कर रखें
• सप्ताह में कूलर, फूलदान, पशु व पक्षियों के बर्तन को साफ करें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}