भैरहवा महोत्सव में नेपाली कलाकारों को सुनने के लिए उमड़ा जनसैलाब

भोजपुरी गायिका पूनम पांडे ने भी बेजोड़ कार्यक्रम प्रस्तुत कर श्रोताओं का किया भरपूर मनोरंजन
शानदार रही कलाकारों की आज की प्रस्तुति, प्रस्तुति देखकर दर्शक भी हुए झूमने पर मजबूर -दर्पण श्रेष्ठ अध्यक्ष चेंबर ऑफ कॉमर्स भैरहवा
मनोज कुमार त्रिपाठी/उमेश चन्द्र त्रिपाठी
भैरहवा नेपाल /महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) : भारतीय सीमा से सटे नेपाल के रूपंदेही जिला अंतर्गत भैरहवा कस्बे के अंचलपुर में लुंबिनी प्रादेशिक महोत्सव कार्यक्रम के बारहवें दिन नेपाल के राष्ट्रीय कलाकारों ने आज मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। कलाकारों को सुनने के लिए भारी भीड़ उपस्थित रही। कलाकारों ने भी कार्यक्रम में अपनी बेजोड़ प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। काठमांडू से नेपाल के राष्ट्रीय कलाकार को सुनने के लिए यहां के लोगों में आज भी भारी उत्साह देखा गया है। कलाकारों में भोजपुरी गायिका पूनम पांडे,सुनीता बूढ़ा क्षेत्री, लक्ष्मी बस्नेत,रीतू शाही तथा गायकों में कृष्ण रेउले,दीपू मगर, विष्णु सिंजाली और राजेश सिंगर ने महोत्सव समारोह में अपनी-अपनी बेजोड़ प्रस्तुति दी। विकास भट्टराई ने सांस्कृतिक समारोह में उद्घघोषक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर आयोजन समिति के पदाधिकारियों समेत सदस्य और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
