गोरखपुर: करीमनगर के सेलिब्रेशन मैरिज हॉल की सड़क गड्ढे में तब्दील
संवाददाता: सत्येंद्र नागवंशी (गोरखपुर सदर )
गोरखपुर 28 नवंबर (हर्षोदय टाइम्स) : जनपद के विकास खंड चरगांवा अंतर्गत करीमनगर मुहल्ले के वार्ड नंबर आठ में सेलिब्रेशन मैरिज हॉल जाने वाली सड़क तालाब में तब्दील हो गया है। इस सड़क पर हमेशा पानी लगा रहता है, जबकि यह गोरखपुर का यह वीआईपी इलाका है। आपको बता दें कि इसी सड़क पर दो इंटर कॉलेज और एक डिग्री कॉलेज और तीन मैरिज लान भी हैं। स्कूल कालेज और शादी विवाह में आने जाने वाले राहगीरों को इस पानी लगे सड़क से गुजरना पड़ता है।
विदित हो कि इस सड़क पर आये दिन दर्जनों लोग गिरकर चोटिल हो जाते है एवं सड़क में पानी लगे रहने के कारण उन्हें तमाम दिक्कते होती है। सड़क में पानी जमा रहने के कारण दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है। स्थानीय लोगो ने इस समस्या के समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों से दर्जनों बार शिकायत भी किया लेकिन समस्या का समाधान नही हुआ।