स्वास्थ शिविर का हुआ आयोजन, मरीजो को जांच कर दी गई निशुल्क दवाएं
हर्षोदय टाइम्स – आदित्य मिश्रा (भटहट)
गोरखपुर जिले के चरगांवा विकास खंड के टिकरिया बालापार क्षेत्र के महराजगंज कस्बे में महिंद्रा फाइनेंस, गोरक्ष हॉस्पिटल एवं शाइन एनजीओ के सहयोग से आयोजित निशुल्क स्वास्थ शिविर में 195 मरीजो का जांच कर दवा दी गई।
इस शिविर का लोगो ने खूब सराहना किया। शिविर में हृदय,उदर एवं लीवर रोग विशेषज्ञ डॉ0 एन के पांडे ब्रेन, स्पाइन एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ सतीश नायक , बीएचमस डॉ संतोष गुप्ता , स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ शोभना अग्रवाल , मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण द्विवेदी, मुख एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉ रामकेश निषाद ने मरीजो का जांच किया एवं निशुल्क दवाएं भी शिविर में मरीजो को दिया गया ।
इस अवसर पर गोरक्ष हॉस्पिटल के निदेशक विक्रांत तिवारी , महिंद्रा फाइनेंस के क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश उपाध्याय , एकॉउंटेन्ट सचिदानंद गुप्ता, मनोज शर्मा, खुर्सीद आलम, सोनू निषाद, शाइन एनजीओ अध्यक्ष शमशाद आलम, अमन गुप्ता, अमन शर्मा, अविनाश पाठक, साहिल कुमार अंजली यादव का विशेष सहयोग रहा।