उत्तर प्रदेशक्राइमगोरखपुर

मीरा हास्पिटल के संचालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज

हर्षोदय टाइम्स  (गोरखपुर)

गोरखपुर भटहट स्थानीय कस्बे में सीमेंट गोदाम में चल रहे मीरा हास्पिटल के संचालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पीड़ित ने गुलरिहा पुलिस के साथ ही एसएसपी डॉ0 गौरव ग्रोवर को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी थी। आरोपित हॉस्पिटल की जांच करने 12 जनवरी 2023 को एएसपी/सीओ चौरीचौरा मानुष पारिक एवं प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय पहुंचे थे। पुलिस के पहुंचने से पहले ही अस्पताल संचालक मौके से फरार हो गया था। अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों से रजिस्ट्रेशन का कागज तलब किया।


इधर बताया जा रहा है कि जिस चिकित्सक के नाम से अस्पताल का रजिस्ट्रेशन कराया गया है, उसने सीएमओ कार्यालय में एफिडेविड देकर अपने नाम पर फर्जी रजिस्ट्रेशन कराने की बात कही है। पुलिस मामले की एक-एक बिंदु की गहनता से जांच कर साक्ष्य जुटा रही थी। उधर कस्बे में सत्यम हॉस्पिटल के खिलाफ कार्यवाही हुई तो पीड़ित को उम्मीद जगी। उसने उच्चाधिकारियों को पत्र देकर कार्यवाही की मांग की। बताया जा रहा है अस्पताल संचालक सोशल मीडिया के साथ ही अपने वाहन पर भाजपा का झंडा लगाकर चल रहा है।
इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि मृतका के पति की तहरीर पर अस्पताल संचालक विजय कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

यह है मामला

मई 2022 में कस्बे में स्थित आरोपित मीरा हास्पिटल में बिस्टौली निवासी हरिश्चंद्र अपनी पत्नी रामरति को लेकर इलाज के लिए पहुंचा था। महिला के बच्चेदानी में ट्यूमर था। अस्पताल में आपरेशन कर दिया गया। चौथे दिन हालत गंभीर हो गयी। एक्सरे कराने के लिए आटो रिक्शा से कस्बे में स्थित ब्लॉक मुख्यालय के सामने भेज दिया। एक्सरे सेंटर पर उसकी हालत और हालत गंभीर होने पर हास्पिटल के संचालक ने मेडिकल कालेज भेजा गया मगर रास्ते में ही महिला ने दमतोड़ दिया। आक्रोशित स्वजन हंगामा शुरू किए तो कानूनी कार्रवाई करने से बचने के लिए हास्पिटल के संचालक ने सफेद पोशों की मदद लेकर मामले को दबा दिया था। पीड़ित तहरीर लेकर थाने के चक्कर काटते काटते थक हार कर बैठ गया था।

सत्येंद्र नागवंशी   जिला अपराध संवाददाता गोरखपुर 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}