सत्येंद्र नागवंशी, क्राइम रिपोर्टर (गोरखपुर)
गोरखपुर (हर्षोदय टाइम्स) :जनपद के थाना गुलरिहा के सरहरी चौकी के अंतर्गत ग्राम सभा करमौरा तेलिया टोला मे बीती रात चोरों ने श्रीमती सरोज सिंह पत्नी संजय सिंह जोकि बभनौली अपने किसी रिश्तेदार के वहां मांगलिक कार्यक्रम में गई हुई थी, चोरों ने मकान का ताला तोड़कर मकान के अंदर अलमारी में रखे जेवर और नगदी लेकर फरार हो गए ,
ग्रामीणों से सूचना प्राप्त करने के बाद श्रीमती सरोज सिंह अपने मकान पर पहुंची जहां उन्होंने बातचीत में बताया तीन पायल सोने का कंगन, कुंडल 4 जोड़ी नाक का किल और ₹8000 नगद जिसका कुल लागत डेढ़ लाख के आसपास है | ग्रामीणों की सूचना पर सरहरी चौकी इंचार्ज सूचना मिलने के करीब 3 घंटे बाद मौका ए वारदात पर पहुंचे और पीड़िता से पूरी जानकारी लिया।
इस संबंध में जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष गुलरिहा मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि अभी तहरीर नहीं मिला है तहरीर मिलने पर कार्यवाही किया जायेगा ।