उत्तर प्रदेशगोरखपुर

फर्जी दस्तावेज तैयार कर दूसरे की जमीन दिखाकर लोगो से रुपये हड़पने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज भी बरामद

हर्षोदय टाइम्स : सत्येंद्र नागवंशी (गोरखपुर)

गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में होने वाले अपराधो पर रोकथाम लगाये जाने तथा सम्बन्धित अभियुक्तो के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में किये गये दिशा निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी के पर्यवेक्षण एंव क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा के कुशल मार्गदर्शन व नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा मनोज कुमार पाण्डेय की टीम द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर खाते मे व नगद पैसा हड़पने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए इस गिरोह के तीन सदस्य श्यामदेई पत्नी रामलौट निषाद निवासिनी ग्राम महला पोस्ट मैनाभागर थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर (फर्जी नाम अनामिका पत्नी विजय सिंह निवासी खेसुआ जनपद बस्ती), रामसजीवन पुत्र स्व0 धनराज निवासी ग्राम नौसढ थाना गीडा जनपद गोरखपुर, अमित कुमार गुप्ता पुत्र शंकर लाल गुप्ता निवासी जंगल भेलमपुर भगवानपुर पोस्ट भगवानपुर थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर मूल पता कटरा सुधियालगंज फतेहपुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से कूटरचित दस्तावेज बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया। इस मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय जनपद गोरखपुर के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}