डग्गामार बस चालक ने रोडवेज चालक को पत्थर चला कर मारा
सतीश शुक्ला, गोरखपुर
गोरखपुर में प्राइवेट/डग्गामार बस चालकों/परिचालकों का हौसला दिन-प्रतिदिन बुलंद होता नजर आ रहा है। प्राइवेट बस के मालिकों व चालकों के साथ सवारी बैठाने को लेकरआए दिन रोडवेज के चालको की झड़प होती रहती है।
ऐसी ही घटना 11 जनवरी की रात में घटित हुई।
परिवहन निगम गोरखपुर के चालक पप्पू तिवारी पुत्र श्री काशी तिवारी की रात्रि में रोडवेज बस स्टेशन, गोरखपुर डिपो के दक्षिणी गेट पर निगम की बसों में यात्री बैठाने हेतु ड्यूटी लगी थी, इनके द्वारा निगम की बसों में यात्री बैठा कर भिजवाए जा रहा था, इसी बीच प्राइवेट डग्गामार वाहन संख्या यूपी 52 टी 0339 टीआरएल, जो दक्षिणी गेट के पास खड़ी होकर सवारी भर रहा था। इतने में डग्गामार चालक/ परिचालक द्वारा पत्थर चला कर रोडवेज के चालक पप्पू तिवारी को मार दिया। जिससे पप्पू तिवारी के नाक और चेहरे पर चोट लग गई है।
इसके पूर्व भी टीआरएल कंपनी के बस संचालकों द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधक, परिवहन निगम,गोरखपुर जो बस को हटाने का प्रयास कर रहे थे के ऊपर बस चढ़ाने का प्रयास किया गया था।
इस संबंध में रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक महेश चंद्र ने कहा है कि पप्पू तिवारी चालक का चिकित्सीय परीक्षण कराते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा गया है।