डीएम की औचक चेकिंग में ड्यूटी से नदारद मिले सीएचसी फरेंदा के 5 मेडिकल अफसर
गैरहाजिर चिकित्सकों का एक माह का वेतन बाधित कर सीएमओ को विभागीय कार्रवाई करने के दिये निर्देश
फरेंदा/महराजगंज, 21 जनवरी (हर्षोदय टाइम्स) जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मेडिकल ऑफिसर डॉ. ए.पी. पांडेय, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. आर.बी. राम, डॉ. रुचिष्मती ए.एल.ओ. डॉ. प्रज्ञा सिंह और बीपीएम शकुंतला कश्यप मौके पर अनुपस्थित मिलीं।
जिलाधिकारी द्वारा डॉ. रुचिष्मती पांडेय (स्थायी नियुक्ति) का एक दिन का और शेष अन्य लोगों (संविदा/आउटसोर्सिंग कर्मी) का एक माह का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने सीएमओ को अनुपस्थित लोगों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
इससे पूर्व जिलाधिकारी ने इमरजेंसी वार्ड, लेबर रूम, आयुष्मान कार्ड कक्ष, आरबीएसके, आईडीएसपी व पर्ची काउंटर को देखा। पर्ची काउंटर पर दोपहर 1:40 तक कुल 159 पर्चियां जारी की गयी थी। निरीक्षण के दौरान प्रभारी एमओआईसी डॉ ए.के. पांडेय, डॉ. उपस्थित रहे।
रघुनाथ वर्मा,न्यूज एडिटर