बैंक मैनेजर और फल विक्रेता के अतिक्रमण से राहगीर परेशान
महाराजगंज जनपद के गड़ौरा बाजार में मुख्य सड़क (NH730S)पर अवैध रूप से चार पहिया व दो पहिया गाड़ी स्टैंड करके राहगीरों को परेशान किया जा रहा है रोड के पूर्व साइड में UP 112 नंबर की गाड़ी भी रहती है बावजूद फल विक्रेता द्वारा दो पहिया, चार पहिया वाहन खड़ा करा देने से दिन में बार-बार जाम की समस्या आ ही जाती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंक मैनेजर के कुछ गुर्गे जो दलाली का काम करते हैं वह बैंक बंद होने के बाद 4:00 बजे के करीब बैंक में प्रवेश करते हैं और फिर चलता है लेन-देन का खेल
सूत्रों की माने तो बैंक मैनेजर के सह पर बैंक के ठीक सामने सड़क की जमीन में फल की दुकान कराया गया है बैंक के खाता धारक यहां तक कह देते हैं की मैनेजर साहब सेब और जूस के बड़े शौकीन है और आसानी से बिना पैसे दिए मिल भी जाता है ऐसे में खाताधारक किसान आए दिन परेशान रहते हैं ।
फुटेज में आसानी से देखा जा सकता है कि सड़क पर कैसे अवैध रूप से गाड़ी स्टैंड किया गया है । क्या फल विक्रेता के खिलाफ प्रशासनिक कार्यवाही होगी या फिर सह दिया जायेगा जो प्रश्नवाचक है ?