देश

इंडो- नेपाल बॉर्डर : सोनौली इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का दोनों देशों के पीएम करेंगे वर्चुअल शिलान्यास

महराजगंज, 31मई (हर्षोदय टाइम्स): भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण द्वारा निर्मित किये जा रहे भूमि पत्तन सोनौली का शिलान्यास भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल “प्रचंड” द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा।

इस अवसर पर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी सहित सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी, डीआईजी जे. रविन्द्र गौड़, जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, एसएसबी कमांडेंड 22 वाहिनी व 66 वीं वाहिनी सहित लगभग 250 अतिथिगण उपस्थित रहेंगे।

जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने कहा है कि भूमि पत्तन सोनौली के निर्माण से दोनों देशों के बीच व्यापार को नई ऊंचाई प्राप्त होगी। इसके निर्माण से न सिर्फ जनपद महराजगंज का विकास होगा, बल्कि पूरे क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस व एसएसबी के जवान मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}