उत्तर प्रदेशमहराजगंज

गुस्से में युवक ने मोटर साइकिल में लगाई आग,धू धू कर जली

मामला-दो युवकों में चाय की दुकान पर बैठने को लेकर मची रार, मारपीट में चले चाकू

नौतनवा/महराजगंज, 9 जुलाई (हर्षोदय टाइम्स) : जनपद महराजगंज के उपनगर नौतनवा कस्बे के छपवा तिराहे पर स्थित एक चाय की दुकान पर एक ही स्थान पर बैठने को लेकर दो युवक आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट किया। इतना ही नहीं एक युवक ने दूसरे युवक की बाइक में आग लगा दी।जिससे बाइक धू धू कर जलने लगी।

 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना चाय की दुकान में अफरा-तफरी मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में लेते हुए मामले को किसी तरह शांत कराया। रविवार को छपवा तिराहे पर स्थित एक चाय की दुकान पर दो युवक एक ही स्थान पर बैठने को लेकर आपस में भिड़ गए। दोनों में पहले जमकर मारपीट हुआ । चाकू भी चला। जिसके कारण दुकान पर बैठे लोगों में हड़कंप मच गया। इतना ही नहीं एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की सड़क पर खड़ी बाइक को भी फूंक दिया।

घटना की जानकारी जब पुलिस को हुई तो पुलिस मौके पर पहुंचकर एक को हिरासत में लेते हुए दूसरे की तलाश में जुट गए है। इस मामले में अरबाज पुत्र असरारुल हक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।इस मामले में थानाध्यक्ष नौतनवा सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि दो नशेड़ी चाय की दुकान पर चाय पीने को लेकर आपस में भिड़ गए है।नशेड़ियों ने हंगामा मचाया है। इनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}