गौतम बुद्ध अंतर्राष्ट्रीय एअरपोर्ट के संचालन हेतु मुख्यमंत्री के साथ उद्योगी और होटल एसोसिएशन की हुई बैठक

उमेश चन्द्र त्रिपाठी
भैरहवा/महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) : भारतीय सीमा से सटे नेपाल के रूपंदेही जिले के भैरहवा कस्बे में स्थित गौतम बुद्ध अंतर्राष्ट्रीय एअरपोर्ट के संचालन हेतु विमान स्थल के सभागार में उद्योगी व्यवसाईयों और होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ लुंबिनी प्रदेश के मुख्यमंत्री डिल्ली बहादुर चौधरी ने एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में विमान स्थल के महाप्रबंधक हंसराज पांडे, पर्यटन विकास परिषद के प्रमुख रामू जोशी के साथ-साथ पर्यटन डिवीजन कार्यालय प्रमुख गीता आचार्य भी मोजूद रही।

बता दें कि आज भैरहवा में चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने गौतम बुद्ध अंतर्राष्ट्रीय एअरपोर्ट के संचालन हेतु आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने के लिए बैठक किया था। बैठक में 22 गते (8 दिसंबर) को एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा तय की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सीपी श्रेष्ठ ने कहा की हम सभी लोग अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए चिंतित हैं इसलिए यहां के समग्र व्यवसाई संघ आंदोलन के लिए पूरी तरह तैयार है। यहां की आम जनता और उद्योगी व्यवसाईयों के लिए अब जीवन मरण का प्रश्न बन गया। व्यवसाय पूरी तरह से चरमरा गया है। सरकार को कई बार अवगत कराने के बाद भी उसके कान पर जूं तक नहीं रेंग रहे हैं। अपने जीवन यापन और बच्चों के भविष्य के लिए हमें आंदोलन तो करना ही पड़ेगा। सिद्धार्थ संज्जाल एसोशिएशन के महासचिव संजय बजिमय ने कहा कि सरकार कब तक नहीं सुनेगी। 22 संघ संस्थाओं ने इस आंदोलन में भाग लेने का फैसला किया है। हमारी मांगे जब तक पूरी नहीं होंगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। हम अपनी पीढ़ियों को बर्बाद होने से हर कीमत पर बचाएंगे।
बैठक में सिद्धार्थ संज्जाल एसोशिएशन रूपंदेही के अध्यक्ष अनिल ज्ञवाली, पूर्व अध्यक्ष नारायण प्रसाद भंडारी, पूर्व अध्यक्ष खिम बहादुर खत्री, टीकाराम भट्टराई,उषा किरण गुरूंग, चंद्र मणि अधिकारी,चोप लाल आचार्य,जगत बहादुर रायमाझी, मुख्य प्रायोजक तथा मोर्या होटल के संचालक राम बहादुर कोइरी,ज्ञानू पोड़ेल,दीपक बहादुर कुंवर, कृष्ण बहादुर गुरूंग,लक्ष्मण भंडारी, प्रकाश श्रेष्ठ, भोमेन्द्र यादव ,राम प्रसाद पोखरेल, रचना पंत, भगवान दास गुप्ता,नवराज अधिकारी, माधव नेपाल, नारायण बंजाड़े, गिरिराज पांडे, राजेश मेहरोत्रा, सुधीर द्विवेदी, कृष्ण बहादुर गुरूंग,सुमन न्योपाने, अंकित कुमार जायसवाल मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष दर्पण श्रेष्ठ ने किया।