बहन का किसी लड़के के साथ था प्रेम प्रसंग, क्रुद्ध होकर भाई ने दिया वारदात को अंजाम
महराजगंज, 17 जुलाई (हर्षोदय टाइम्स): जनपद महराजगंज के सदर कोतवाली थानाक्षेत्र के गौनरिया बाबू में बाइक पर साथ जा रहे युवती पर बाइक चला रहे युवक द्वारा चाकू से हमला करने का सनसनखेज मामला सामने आया है। इस हमले में युवती बुरी तरह घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया । घटना दोपहर 12:00 बजे के लगभग की है।
घुघली थाना क्षेत्र के हरखपुरा निवासी हमलावर सूरज हीरो डीलक्स बाइक से अपनी बहन को बैठाकर गौनरिया स्थित महराजगंज राजवाहा की पटरी पकड़ कर बल्लो खास की तरफ जा रहा था। अचानक बाइक रोककर युवती पर चाकू से हमला करने लगा, युवती पर चाकू से हुए हमले के बाद उसकी चीख सुन आसपास के ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को अस्पताल भेजा और हमलावर युवक को हिरासत मे ले लिया। मिली जानकारी के अनुसार युवती को एक लड़के से प्रेम हो गया था। सूरज ने अपनी बहन से कहा था कि वह उस लड़के से अपना सम्बंध तोड़ ले, लेकिन उसने ऐसा नहीं करने पर सूरज अपनी बहन को किसी बहाने से महराजगंज ले आया और घटना को अंजाम दे दिया।
रघुनाथ वर्मा, न्यूज एडिटर हर्षोदय टाइम्स