उत्तर प्रदेशमहराजगंज

सेल्फी लेने से मना करने पर गुस्साई महिला ने पनियहवा पुल से लगाई छलांग, गोताखोरों ने बचाया

पनियहवा/कुशीनगर : आज दिन सोमवार को नव विवाहिता जोड़ा मदनपुर देवी स्थान पर दर्शन करने के लिए आए हुए थे और वापस घर लौटते समय पनियहवां पुल पर फोटो खींचने को लेकर पति- पत्नी में नोकझोंक हो गया जिससे नाराज महिला पनियहवां पुल से छलांग लगा दी . जिसका मामला प्रकाश में आया है ।

बताते चले की बीते कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत हरजू छपरा निवासी श्याम बदन 10 मई 2023 को अपनी पुत्री अनीता की शादी महाराजगंज जनपद के कोठीभार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रानीपुर निवासी श्यामलाल के साथ किया था । आज दिन सोमवार को अनीता व पति श्यामलाल मदनपुर स्थान माता मंदिर दर्शन करने आए हुए थे दर्शन कर घर वापसी लौटते समय पनियहवां पुल पर मौज मस्ती करते हुए।एक दूसरे का फोटो खींचने लगे तभी पत्नी अनीता जिद करते हुए कहां की मैं पुल के रेलिंग पर बैठ रही हूं मेरा फोटो खींचो, पति श्यामलाल बार-बार मना करने लगा कि पुल के रेलिंग पर बैठना उचित नहीं है उस पर से नीचे गिर जाओगी लेकिन पत्नी अनीता अपनी जिद पर आड़ी रही जिससे नाराज पति ने अपनी पत्नी को एक तमाचा जड़ दिया जिससे नाराज नव विवाहिता अनीता पनियहवां पुल से छलांग लगा दी।

गोताखोरों की मदद से महिला को बचा लिया गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड्डा तुर्कहां लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला की स्थिति सामान्य हो गई। अनीता के पिता से पूछे जाने पर बताया गया कि इसकी कुछ दिमागी हालत ठीक नहीं है इसका दवा गोरखपुर से चलता है जिस जिद पर अड़ जाती है वह करके ही रहती है यह कभी-कभी ऐसा होता है ।

इस संबंध में डॉ अरविंद कुमार से पूछे जाने पर उनके द्वारा बताया गया कि महिला की हालत ठीक है कोई डरने की बात नहीं हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}