राज्यपाल की सुरक्षा में बड़ी चूक : काफिले की पुलिस स्कोर्ट गाड़ी से टकराए बाइक सवार, दो घायल
यूपी/गोरखपुर । राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। मंगलवार को एक आंगनवाड़ी के कार्यक्रम मे सामिल होने के बाद जंगल धूषण से वापस लौट रही राज्यपाल की फ्लिट आने से पहले लाला बाजार-हैदर गंज चौराहे के पास दो बाइक सवार युवक पुलिस की लापरवाही से सड़क पर आ गए। जिसकी वजह से काफिले में चल रही तेज रफ्तार पुलिस की गाड़ी उनकी जोरदार टक्कर हो गई और वो घायल हो गए, दोनों घायलों को इलाज के लिए बीआरडी भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
इतना ही नहीं, तेज रफ्तार पुलिस की गाड़ी बाइक सवारों को रौंदते हुए एक दुकान में घुस गई। जिसके बाद गाड़ी पेड़ से टकराकर रूक गई। घटना पिपराइच इलाके पादरी रोड पर स्थित लाला बाजार, हैदरगंज मोड़ पर हुआ।
इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने कहा, “राज्यपाल के वीआईपी दौरे के कार्यक्रम के दौरान यातायात रोक दिया गया था, लेकिन पिपराइच इलाके में एक बाइक पर दो युवक अचानक पुलिस वाहन के सामने आ गए। पुलिस वाहन चालकों ने बाइक सवारों को बचाने की कोशिश की लेकिन वे नियंत्रण खो बैठे और वाहन से टकराकर घायल हो गए। पुलिस उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले गई जहां उनका इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई गई है, ग्रोवर ने कहा। दोनों घायलों की पहचान प्रवेश (21) और मोनू निषाद (23) के रूप में हुई, दोनों जंगल धुशान इलाके के निवासी हैं।