छोटी गंडक घुघली व पुरैना खंडी ताल में कूड़ा डंपिंग न करने की हिदायत
बलिया नाला किनारे कूड़ा डंपिंग करने वालों पर होगी कार्रवाई
जिला पर्यावरण व गंगा समिति के साथ डीएम ने की बैठक
महराजगंज, 21सितम्बर (हर्षोदय टाइम्स): जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण एवं गंगा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में वनाधिकारी पुष्प कुमार डे, अधिशासी अभियंता जल निगम,जिला पंचायत राज अधिकारी व नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने नगर पंचायत घुघली छोटी गण्डक नदी व पुरैना खण्डी ताल में किये जा रहे कुडा डम्पिगं न करने की हिदायत नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को दिया। इसी प्रकार सिगरहना ताल में जल कुम्भी को साफ कराने, छोटी गण्डक नदी घुघली,व रोहिन नदी त्रिमुहानी पर शवदाह स्थलों की सफाई व्यवस्था तथा अन्य निमार्ण कार्यो हेतु प्रस्ताव शासन को भेजने का निर्देश वनाधिकारी को दिया। बडी गण्डक नदी पर गंगा आरती का विस्तार किया जाय जिसमें एसडीएम निचलौल, ईटहिया मन्दिर व ग्राम पंचायत सदस्यों की समिति बनाकर प्रत्येक सप्ताह के रविवार को गंगा आरती कराई जाय।
जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि हर ग्राम पंचायतों में ग्राम गंगा समिति का गठन किया जाय जिसमें ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी व सहायक पंचायत मित्र, आशा बहू को समिति का अध्यक्ष व सदस्य बनाकर सफाई व्यवस्था व अन्य कार्यों को कराया जाय। बलिया नाला किनारे कुडा डम्पिगं करने वाले तथा प्लास्टिक की बिक्री करने वालो के विरुद्ध कार्रवाई हेतु निर्देश ईओ सदर को दिया गया।
बैठक में वनाधिकारी पुष्प कुमार डे,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ नीना वर्मा , जिला पंचायत राज अधिकारी यावर अब्बास, अधिशासी अभियंता जल निगम आतिफ व नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
रघुनाथ वर्मा, न्यूज एडिटर