उत्तर प्रदेश

स्मैक तस्करी में गिरफ्तार बरेली का सिपाही होगा बर्खास्त , विभागीय जांच शुरू

सार
बरेली कैंट थाने में तैनात सिपाही और दो छात्र लालकुआं में एक किलो स्मैक के साथ पकड़े गए। आरोपी सिपाही को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गई है।

हर्षोदय टाइम्स : उमेश चन्द्र त्रिपाठी

बरेली/ महराजगंज: – उत्तराखंड के लालकुआं में स्मैक के साथ पकड़े गए सिपाही रविंद्र सिंह के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गई है। उत्तराखंड पुलिस से सिपाही की गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद एसएसपी बरेली घुले सुशील चंद्रभान ने उसे निलंबित कर दिया था। आरोप साबित होने पर उसकी बर्खास्तगी तय मानी जा रही है।

वर्ष 2021 बैच के सिपाही रविंद्र सिंह की तैनाती कैंट थाने में थी। मूल रूप से वह बागपत का निवासी है। वह पांच दिन की छुट्टी लेकर गया था। इसी दौरान उत्तराखंड के लालकुआं में वह बीडीएस के छात्र मीरपाल और एमसीए के छात्र अर्जुन पांडेय के साथ स्मैक तस्करी में पकड़ लिया गया। अब पुलिस के साथ एंटी नारकोटिक्स स्क्वॉयड ने जांच शुरू कर दी है। एसएसपी ने बताया कि विभागीय जांच के बाद सिपाही के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी।

उत्तराखंड के लालकुआं में स्मैक की अब तक की सबसे बड़ी खेप बरामद होने और तस्करों के तार बरेली से जुड़े होने के बाद यहां के सीबीगंज, फतेहगंज पश्चिमी, फरीदपुर और फतेहगंज पूर्वी कस्बे फिर चर्चा में हैं। ये इलाके अफीम, स्मैक और हेरोइन की तस्करी के लिए कुख्यात हैं। बरेली के स्मैक तस्करों का जाल यूपी के साथ उत्तराखंड, झारखंड, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब तक फैला हुआ है। सीबीगंज, फतेहगंज पश्चिमी, फरीदपुर और फतेहगंज पूर्वी स्मैक तस्करों के गढ़ रहे हैं। फतेहगंज पूर्वी के छोटे प्रधान उर्फ शहीद खां, फतेहगंज पश्चिमी के तस्कर सराफत हुसैन, इशाकत, रिफाकत, उस्मान, रेहाना, मुन्नी बेगम, सोनू कालिया, इरशाद, अशरफ, नुसरत आदि के खिलाफ भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हो चुकी हैं।

कुरतरा, खिरका गांवों में है तस्करों का अड्डा

अब तस्करों ने फतेहगंज पश्चिमी के गांव कुरतरा, खिरका को अड्डा बना लिया है। युवा जल्द अमीर बनने के लालच में कैरियर का काम करते हैं। पुलिस बड़े तस्करों तक अभी तक नहीं पहुंच पाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}