उत्तर प्रदेशमहराजगंज
महराजगंज : राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन लखनऊ द्वारा कल होगा जिला स्तरीय कार्यशाला
हर्षोदय टाइम्स : अर्जुन चौधरी
महाराजगंज – जल जीवन मिशन “हर घर जल योजना के अन्तर्गत राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन (SWSM) द्वारा इम्पैनल्ड / सूचीबद्ध एजेन्सी संज्ञान लखनऊ द्वारा जनपद महराजगंज की समस्त राजस्व स्तर एवं ग्राम पंचायतों में फंक्शनल हाउस होल्ड टैप कनैक्शन (FHTC) शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल तथा जल जनित बिगारियों से बचाव हेतु जन-जागरूकता कार्यक्रम / गतिविधियों को पूर्ण किये जाने हेतु आदेशित किया गया है। उक्त कार्य हेतु जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 30.09.2023 को 3:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में किया जाना है। अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया उक्त कार्यशाला में समय से प्रतिभाग करने का कष्ट करें।