उत्तर प्रदेशमहराजगंज

भैरहवा महोत्सव में नेपाली कलाकारों को सुनने के लिए उमड़ा जनसैलाब

कलाकारों ने भी बेजोड़ कार्यक्रम प्रस्तुत कर श्रोताओं का किया भरपूर मनोरंजन

शानदार रही कलाकारों की आज की प्रस्तुति, प्रस्तुति देखकर दर्शक भी हुए झूमने पर मजबूर -दर्पण श्रेष्ठ अध्यक्ष चेंबर ऑफ कॉमर्स भैरहवा

मनोज कुमार त्रिपाठी/उमेश चन्द्र त्रिपाठी

भैरहवा नेपाल/महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) : भारतीय सीमा से सटे नेपाल के रूपंदेही जिला अंतर्गत भैरहवा कस्बे के अंचलपुर में लुंबिनी प्रादेशिक महोत्सव कार्यक्रम के ग्यारहवें दिन नेपाल के राष्ट्रीय कलाकारों ने आज मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। कलाकारों को सुनने के लिए भारी भीड़ उपस्थित रही। कलाकारों ने भी कार्यक्रम में अपनी बेजोड़ प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। काठमांडू से नेपाल के राष्ट्रीय कलाकार को सुनने के लिए यहां के लोगों में आज भी भारी उत्साह देखा गया है।


कलाकारों में पुष्कल शर्मा,एलिना चौहान, नवीन पौड़ेल, कमल खत्री, अमजद अली, हास्य कलाकार उज्ज्वल गिरी,रीतू थापा, सरस्वती थारू,रेनू राना और डांसर बबिता ने महोत्सव समारोह में अपनी-अपनी बेजोड़ प्रस्तुति दी ।


इस अवसर पर आयोजन समिति के पदाधिकारियों समेत सदस्य और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रेम बस्नेत ने किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}