तरकुलवा तिवारी में विकसित भारत संकल्प यात्रा में सरकार के विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

भिटौली /महराजगंज। विकासखंड परतावल के ग्राम पंचायत तरकुलवा तिवारी में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के युवा नेता प्रेम शंकर सिंह उर्फ निर्भय सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

तत्पश्चात उन्होंने अपने संबोधन में सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी एवं एक नव विवाहित महिला को गोद भराई एवं एक शिशु को अन्नप्राशन संस्कार कराया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित तकनीकी कर्मियों ने ड्रोन विधि से खेतों में कीटनाशक छिड़काव की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम को ब्लॉक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर भाजपा नेता अंगद गुप्ता, राम जियावन मौर्या, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद जान खान, कमलेश तिवारी, विवेक पटेल, गोरख पटेल, बृजेंद्र पटेल हेड मास्टर, नीतू मिश्रा, रीना, रिंकू पिपरा खादर ग्राम प्रधान मनोज फौजी,नुरुलैन ग्राम प्रधान बेलवा बुजुर्ग, प्रियंका पटेल सचिव, सुमन गुप्ता सचिव, इंद्रमणि विश्वकर्मा रोजगार सेवक, कृषि विभाग एडियो एपी, हृदय आनंद द्विवेदी ब्लॉक मिशन मैनेजर विकासखंड परतावल उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सफीक कोटेदार एवं गौरव सिंह और सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।