पुआल के नीचे छिपाकर तस्करी के लिए रखा गया 80 बोरी यूरिया लावारिस हालत में बरामद, पुलिस ने कस्टम को किया सुपुर्द
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
नौतनवा/महराजगंज: नेपाल-भारत सीमा पर स्थित गांव नौतनवां थाना क्षेत्र के कुरहवा खुर्द में पुलिस ने छापेमारी कर लावारिस उर्वरक की एक बड़ी खेप बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक उच्चा अधिकारियों के निर्देश पर तस्करी पर लगाम लगाने के लिए नौतनवां पुलिस पूरी तरह से तत्पर है। इसी क्रम में आज तड़के प्रभारी निरीक्षक नौतनवां मनोज कुमार राय को सूचना मिला कि नेपाल के तस्करों द्वारा नेपाल से सटे कुरहवा खुर्द गांव के टावर के पास एक पुवाल की ढेर में यूरिया खाद की एक बड़ी खेत छुपा कर रखा गया है। मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक नौतनवां मनोज कुमार राय अपने हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और एसएसबी के इंस्पेक्टर उत्तम सिंह के सहयोग से जांच कर 80 बोरी यूरिया खाद बरामद कर लिया।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक नौतनवां मनोज कुमार राय ने बताया कि नेपाल सीमा से सटे गांव कुरहवा खुर्द में मोबाइल टावर के पास लावारिस हालत में तस्करी कर नेपाल ले जाने के लिए छुपा कर रखा गया 80 बोरी यूरिया खाद बरामद कर कस्टम की धारा में सीजकर अग्रिम कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है।