इंडो नेपालगोरखपुरमहराजगंज

नेपाल से गोरखनाथ मंदिर भेजी गई खिचड़ी , पिछले 20 वर्षों से बंद थी यह परंपरा

17वीं शताब्दी में शुरू हुआ था यह रिवाज

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में नेपाल से खिचड़ी भेजने की परंपरा पिछले करीब 20 साल से बंद था जो इस साल से फिर शुरू की गई है। रविवार सुबह नेपाल के गोरखा से भारत के गोरखपुर स्थित गोरक्षनाथ मंदिर के लिए खिचड़ी भेजी गई। गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में चढ़ाने के लिए गोरखा से गोरखपुर तक ‘खिचड़ी’ के साथ यात्रा शुरू की गई है।

गोरखा नगर पालिका-9 के निवासी और गोरखा के गोरखनाथ आश्रम के अध्यक्ष होमसिं बस्याल ने बताया कि सोमवार से गोरखपुर में शुरू होने वाली ‘खिचड़ी’ यात्रा से पहले गोरखा से आई खिचड़ी चढ़ाने की सदियों पुरानी परंपरा है। उन्होंने कहा कि हमने तांत्रिक विधि से पूजा करने के बाद गोरखा के गोरखनाथ से खिचड़ी के साथ यात्रा शुरू की है। रविवार की सुबह गोरखा से पंचेबाजा के साथ खिचड़ी लेकर गोरखपुर की यात्रा शुरू हुई। यह भी पता चला है कि यह परंपरा 17 वीं शताब्दी से शुरू हुई थी। राजमहल से खिचड़ी भेजने का रिवाज था, पिछले कुछ वर्षों में इसे बंद कर दिया गया, उन्होंने कहा कि यह एक धार्मिक परंपरा है, अब हम इसे जारी रखेंगे।

उन्होंने कहा कि इस परंपरा के जारी रहने से गोरखपुर और गोरखा नगर पालिका के बीच मजबूत संबंध स्थापित होगा। उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि हम सांस्कृतिक और पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद करेंगे। उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति के दिन ब्रह्म मुहूर्त में खिचड़ी चढ़ाकर प्रसाद के रूप में खिचड़ी बांटने की भी परंपरा है। बताया जा रहा है नेपाल में मावोवादी काल के दौरान इस परंपरा को बंद कर दिया गया था, जो इस वर्ष से पुनः शुरू की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}