वाराणसी कमिश्नरेट में ‘दागी’ दरोगा को मिली नदेसर चौकी की कमान

गोरखपुर के शाहपुर में मौसेरे भाई समेत दुष्कर्म में नामजद, कोर्ट में सुनवाई जारी
हर्षोदय टाइम्स /काशीनाथ पाण्डेय
वाराणसी / महाराजगंज: वाराणसी में ‘लुटेरे’ दरोगा की गिरफ्तारी के बाद अब नदेसर चौकी पर फिर ‘दागी’ दरोगा की तैनाती हो गई। बलात्कार के आरोपी दरोगा को चौकी इंचार्ज बनाए जाने के बाद नदेसर चौकी फिर से विवाद में आ गई।
इस बार भी सवालों के घेरे में फंसने वाला दरोगा 20019 बैच का ही है और पहले की तैनातियों के मामलों भी जांच के बाद दोषी पाया गया था। चार्ज मिलने के बाद दरोगा ने आनन-फानन चौबेपुर से रवानगी करा ली और कैंट में आमद भी हो गई है।
पुलिस कमिश्नरेट की कैंट थाने की नदेसर चौकी पर शुक्रवार को 2019 के दरोगा धीरेंद्र प्रताप सिंह की तैनाती की गई। उसकी तैनाती के बाद ही किया कलापों की चर्चा भी होने लगी है। बताया गया कि धीरेंद्र प्रताप सिंह के विरुद्ध गोरखपुर के शाहपुर थाने में बलात्कार का मुकदमा दर्ज है।
अबकी बार बलात्कारी दरोगा की चर्चा है, जिसे खिलाफ आरोप पत्र दाखिल हो चुका है। धीरेंद्र के खिलाफ मामला न्यायालय में विचाराधीन है, एक वर्ष पूर्व दरोगा द्वारा एक मीडिया कर्मी के विरुद्ध फर्जी शिकायती प्रार्थना पत्र भी दिए जाने का आरोप था जिसमें जांच के बाद दरोगा दोषी पाया गया था।