नेपाल में भैरहवा स्थित गौतमबुद्ध अंतर्राष्ट्रीय एअरपोर्ट से नियमित उड़ान को लेकर आज तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी

इस मामले में भारत पर आरोप लगाना पूरी तरह से निराधार – विश्वेंद्र पासवान पूर्व मंत्री नेपाल
जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा – उमाशंकर मिश्र केंद्रीय अध्यक्ष ब्राह्मण महासभा नेपाल
मनोज कुमार त्रिपाठी
भैरहवा नेपाल/महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) : भारतीय सीमा से सटे नेपाल के रूपंदेही जिले के भैरहवा में स्थित गौतमबुद्ध अंतर्राष्ट्रीय एअरपोर्ट के नियमित संचालन को लेकर आज दूसरे दिन भी आंदोलनकारियों का धरना प्रदर्शन जारी रहा। सिद्धार्थ संज्जाल एसोसिएशन रूपंदेही के तत्वावधान में किए जा रहे शांति पूर्ण आंदोलन में संपूर्ण नागरिक समाज, बुद्धिजीवी, उद्योगी, व्यवसाई, राजनीतिज्ञ समेत सभी नागरिकों ने आंदोलन को समर्थन देने का फैसला कर आज दूसरे दिन भी एअरपोर्ट पर जमें रहे।
इस अवसर धरना-प्रदर्शन में उपस्थित भीड़ को संबोधित करते हुए नेपाल ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमाशंकर मिश्र ने कहा कि आंदोलनकारियों की मांगों को जब तक सरकार पूरा नहीं करेगी आंदोलन और धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। जरूरत पड़ी तो बार्डर को भी जाम किया जाएगा।
इस संबंध में नेपाल के पूर्व मंत्री विश्वेंद्र पासवान ने कहा कि केंद्र सरकार को तुरंत इस विमान स्थल का संचालन शुरू कराना चाहिए ताकि लोगों को इस बड़ी समस्या से निजात मिल सके।
इसके पूर्ण रूप से संचालित न होने से यहां के उद्योगी, व्यवसाई, किसान, होटल व्यवसाई, पर्यटन पर काफी बुरा असर पड़ा है जिससे यहां बेरोजगारी की समस्या बढ़ी है। आंदोलनकारियों की मांगों पर सरकार को सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए जनहित और उद्योग, व्यापार को बढ़ावा देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय एअरपोर्ट से उड़ान तत्काल प्रभाव से शुरू करना चाहिए।
बता दें कि गौतमबुद्ध अंतर्राष्ट्रीय एअरपोर्ट का उद्घाटन 16 मई 2022 को प्रधानमंत्री के करकमलों से हुआ था। तब से इस अंतर्राष्ट्रीय एअरपोर्ट पर नियमित उड़ाने नहीं हुई। इसी को लेकर यहां के उद्योगी व्यवसाई लामबंद हैं।