महराजगंज

नेपाल के भैरहवा में विश्व स्तरीय गौशाला के निर्माण की है योजना,भैरहवा के मेयर ने किया शिलान्यास

गौशाला परिसर में बनेगा भव्य कृष्ण मंदिर, गायों को चराते दिखेंगे प्रभु श्री कृष्ण- इश्तियाक अहमद खान मेयर नगर पालिका परिषद सिद्धार्थ नगर भैरहवा नेपाल

इश्तियाक अहमद खान मेयर नगर पालिका परिषद सिद्धार्थ नगर भैरहवा नेपाल

मनोज कुमार त्रिपाठी

भैरहवा नेपाल! भारतीय सीमा से सटे नेपाल के सिद्धार्थनगर, नगर पालिका रूपंदेही में गौशाला व शमशान घाट का निर्माण शुरू हो गया है। नगर प्रमुख इश्तियाक अहमद खान ने सोमवार को गौशाला एवं शमशान घाट के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे की दीवार के निर्माण का शिलान्यास किया। नगर पालिका वार्ड नंबर 11 पिपरहिया में गौशाला और शमशान घाट का निर्माण कराने जा रही है।

इश्तियाक अहमद खान मेयर नगर पालिका परिषद सिद्धार्थ नगर भैरहवा नेपाल

शिलान्यास समारोह में बोलते हुए, मेयर इश्तियाक अहमद खान ने कहा कि हालांकि शहर में छुट्टा मवेशियों (गाइगोरू) के कारण होने वाली समस्या का स्थायी समाधान किया जा रहा है, लेकिन दीर्घकालिक समाधान और प्रबंधन के लिए गौशाला का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि यह परियोजना 38 करोड़ रूपए की अनुमानित लागत से चार बीघे क्षेत्र में शुरू की गयी है। उनके मुताबिक गौशाला और शमशान घाट की निर्माण योजना के तहत गौशाला परिसर में भगवान कृष्ण का भव्य मंदिर,‌ हरियाली, छठ घाट, पार्किंग, फव्वारा, चिल्ड्रेन पार्क समेत अन्य संरचनाएं बनाई जाएंगी। यह गौशाला विश्व स्तरीय होगी।

उन्होंने कहा कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए उसी अनुरूप संरचनाएं बनाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि जो योजना शुरू हुई है उससे शहर के विकास में मदद मिलेगी। सिद्धार्थनगर वार्ड नं. 11 के वार्ड अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि इस योजना से वार्ड का विकास होगा और वार्ड की सूरत बदल जायेगी। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के बगल की सड़क को नियोजित स्थान से जोड़ने की भी योजना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}