नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहाल ‘प्रचंड’ ने हासिल किया विश्वास मत,पक्ष में पड़े 157 मत
प्रचंड ने 275 में 157 मत प्राप्त कर विश्वास मत हासिल किया
मनोज कुमार त्रिपाठी/उमेश चन्द्र त्रिपाठी
काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल ‘प्रचंड’ ने एक बार फिर अग्निपरीक्षा पास कर ली और अब वह प्रधानमंत्री बने रहेंगे। दिसंबर 2022 में पद संभालने के बाद से ‘प्रचंड’ ने तीसरी बार विश्वासमत हासिल किया। हाल ही में प्रचंड ने नेपाली कांग्रेस से राजनीतिक रिश्ते खत्म कर पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की अगुआई वाली सीपीएन-यूएमएल के साथ गठबंधन किया था।
प्रचंड को कितने वोट मिले?
नेपाली संघीय संसद में बुधवार को प्रचंड के पक्ष में 275 में से 157 वोट पड़े, जबकि 110 सदस्यों ने विश्वास मत के विरोध में वोटिंग की। विश्वास मत जीतने के लिए प्रचंड को महज 138 वोटों की जरूरत थी। हालांकि, एक सदस्य ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया। काठमांडू के नया बनेश्वर स्थित संसद भवन में वोटिंग के दौरान कुल 268 विधायक मौजूद थे।
‘पीएम प्रचंड ने दर्ज की जीत’
संघीय संसद के स्पीकर देव राज घिमिरे ने एलान किया कि प्रधानमंत्री ने विश्वास मत जीत लिया है। बता दें कि यह तीसरी मौका है जब प्रचंड ने डेढ़ साल से भी कम समय में सदन में विश्वास मत मांगा। संवैधानिक प्रावधानों के मुताबिक, किसी सहयोगी दल के सत्तारूढ़ गठबंधन से समर्थन वापस लेने के बाद प्रधानमंत्री को विश्वास मत हासिल करना होता है।