सार
नेपाल से लगी बिहार से सटे समूची भारत-नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा को पहले ही सील किया जा चुका है। सीमा पर अतिरिक्त चेकपोस्ट भी बनाए गए हैं। एसएसबी के जवान लगातार गश्ती कर रहे हैं। नेपाली सुरक्षा बलों के साथ भी संयुक्त गश्ती की जा रही है। सुदूर क्षेत्रों में घुड़सवार दस्ता एवं नदी क्षेत्रों के लिए नाव से निगरानी की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी।
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
पटना/ महराजगंज ! लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में राज्य की पांच सीटों पर मंगलवार को मतदान होना है। इसको लेकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। सभी बूथों पर सशस्त्र सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है।
झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में होने वाले मतदान के लिए करीब 60 हजार जवानों की तैनाती की गई है। इसमें केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस और बिहार पुलिस के जवान भी शामिल हैं।
करीब 18 हजार होमगार्ड जवानों को भी चुनावी ड्यूटी में लगाया गया है। तीसरे चरण का चुनाव इसलिए भी खास है क्योंकि तीन लोकसभा सीटें नेपाल से सटी हैं। झंझारपुर, सुपौल और अररिया की 250 किमी से अधिक क्षेत्र अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगा है।
बिहार से लगी भारत-नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा सील
नेपाल से लगी अंतर्राष्ट्रीय सीमा को पहले ही सील किया जा चुका है। सीमा पर अतिरिक्त चेकपोस्ट भी बनाए गए हैं। एसएसबी के जवान लगातार गश्ती कर रहे हैं। नेपाली सुरक्षा बलों के साथ भी संयुक्त गश्ती की जा रही है। सुदूर क्षेत्रों में घुड़सवार दस्ता एवं नदी क्षेत्रों के लिए नाव से निगरानी की व्यवस्था की गई है।
इसके अलावा, ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। सुरक्षा बलों को सेटेलाइट फोन, बम निरोधक दस्ता और वायरलेस सेट भी उपलब्ध कराए गए हैं। मतदान में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने वालों से सख्ती से निबटने के निर्देश दिए गए हैं।
सोशल मीडिया पर पैनी नजर
मतदान के दौरान पुलिस मुख्यालय के स्तर से इंटरनेट मीडिया (सोशल मीडिया) पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी। सोशल मीडिया मानीटरिंग यूनिट इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित खबरों, फेसबुक-एक्स पोस्ट और यूट्यूब के वीडियो आदि पर नजर रखेगा।
किसी भी तरह के आपत्तिजनक पोस्ट, भ्रामक खबर को अविलंब हटाते हुए संबंधित पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा जिला स्तर पर भी इंटरनेट मीडिया पर नजर रखने के लिए टीमें गठित की गई हैं, जो हर अपडेट मुख्यालय को देंगे।