गोरखपुर

इग्नू में प्रवेश हेतु आवेदन 28 फरवरी तक

हर्षोंदय टाइम्स – गोरखपुर

गोरखपुर : इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी से प्राप्त सूचना के आधार पर नियमित इग्नू अध्ययन केन्द्र 48028 स्थित सेण्ट एण्ड्रयूज कॉलेज, गोरखपुर के समन्वयक डॉ० राहुल श्रीवास्तव ने सूचित किया है कि जनवरी 2023 सत्र में नवीन प्रवेश हेतु स्नातक (बी०ए०जी०, बी०एससी०जी० बी० काम०जी०, बी०एस०डब्लू0). परास्नातक (इतिहास, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र, शिक्षा शास्त्र, मनोविज्ञान, एम० काम० इत्यादि), विविध डिप्लोमा प्रोग्राम एवं परास्नातक डिप्लोमा प्रोग्राम में आनलाइन प्रवेश की तिथि 28 फरवरी, 2023 तक है।

इच्छुक प्रवेशार्थी प्रवेश हेतु निश्चित विस्तारित तिथी का लाभ उठाकर अध्ययन केन्द्र सेण्ट एण्ड्रयूज कॉलेज, गोरखपुर 48028 पर नामांकन करायें। प्रवेश हेतु इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर आनलाइन पंजीकरण कर फॉर्म पूरित करते हुए शुल्क जमा करें।

इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जून, 2023 की परीक्षा अध्ययन केन्द्र 48028, सेण्ट एण्ड्रयूज कॉलेज, गोरखपुर पर करायी जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}