उत्तर प्रदेशमहराजगंज

आनंद नगर के सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कॉलेज में मुख्यमंत्री का  हुआ आगमन

डा0 हरिगोविंद पाण्डेय

आनंद नगर/महराजगंज।आनंद नगर के सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कॉलेज  में आज  दिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन हुआ । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विपक्ष आरोप लगता है कि भाजपा संविधान खत्म करने वाली है उन्होंने कहा कि मेरी सरकार कभी संविधान का छेड़छाड़ नहीं किया है । संविधान का छेड़छाड़ विपक्ष ने ज्यादा किया है विपक्ष का आरोप निराधार है ।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों के हित में निरंतर कार्य कर रही जिससे चारों तरफ अच्छी सड़क दिखाई दे रही है हर जिले में मेडिकल कॉलेज बन चुका है ।  उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने कहा था की धर्म के आधार पर आरक्षण गलत है ।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह चुनाव पंकज चौधरी का नहीं बल्कि देश का चुनाव है । इसके बाद मुख्यमंत्री ने जनता से जय श्री राम का नारा  लगवाते हुए सभी लोगों को अयोध्या का दर्शन करवाने के लिए विधायक एवं सांसद से कहा । उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मेरी सरकार आगे 70 साल के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 5 लाख तक निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करेगी। अपने  संबोधन में उन्होंने गौ माता के संदर्भ में कहा कि जनम जनम का नाता है गाय हमारी माता है ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद पंकज चौधरी ने कहा कि घुघली  से आनंद नगर तक रेलवे लाइन पास हो चुका है जिस पर 600 करोड रुपए से ज्यादा का मुआवजा भी बट चुका है उन्होंने कहा कि किसानों को किसान सम्मान निधि, गरीबों को राशन मेरी सरकार द्वारा दिया जा रहा है।

फरेंदा के पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि 140 करोड़ जनता के सहयोग से मोदी जी देश के पुनः प्रधानमंत्री एवं पंकज चौधरी महाराजगंज के सांसद बनेंगे । भाजपा के वरिष्ठ नेता अरविंद कुमार मिश्रा ने सभा को संबोधित किया।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हजारों हजारों की संख्या में जनता जुटी थी ।   वही इस अवसर पर पूर्व विधायक शिवेंद्र सिंह ,विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ,विधायक रिषी त्रिपाठी ,विधायक प्रेम सागर पटेल, विधायक जय मंगल कनौजिया ,भाजपा जिला अध्यक्ष संजय पांडे आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}