नेपाल सीमा से बिहार के रास्ते भारत में घुसपैठ की कोशिश में एक रूसी नागरिक गिरफ्तार, पूछताछ जारी

उमेश चन्द्र त्रिपाठी
किशनगंज /महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स): विहार के किशनगंज में इंडो-नेपाल सीमा से एसएसबी के जवानों ने एक रूसी नागरिक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार रूसी नागरिक जांच के दौरान नागरिकता संबंधी दस्तावेज दिखाने में असफल रहा। जांच एजेंसी आरोपी पवेल से पूछताछ में जुटी हुई हैं।
बता दें कि विहार के किशनगंज जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41 वीं बटालियन के बाजारूचाट बीओपी के जवानों ने एक रूसी नागरिक को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए व्यक्ति का नाम एलेक्शन ड्रॉव पवेल (37) है। जो रूस का रहने वाला बताया जा रहा है। उससे जब नागरिकता संबंधी कागजात मांगे गए तो वो दस्तावेज दिखाने में नाकाम रहा।
एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी जवानों द्वारा नेपाल से भारत आ रहे संदिग्ध शख्स को जांच के लिए रोका गया। उसे अपना पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा गया, तो वह घबराने लगा। इसके बाद एसएसबी का शक गहरा हो गया। साथ ही एसएसबी जवानों ने उसे अपनी नागरिकता से जुड़ी कागजात व पहचान पत्र दिखाने को कहा। लेकिन एलेक्शन ड्रॉव पवेल कोई भी पहचान पत्र दिखाने में असमर्थ रहा। एसएसबी की पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह रूस देश का रहने वाला है।
एसएसबी द्वारा सारी आवश्यक कार्यवाही करने के उपरांत उक्त रूसी नागरिक को पश्चिम बंगाल के खोरी बाड़ी थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। एलेक्शन ड्रॉव पवेल रूस से नेपाल कब आया फिर नेपाल से भारत क्यों आ रहा था, उसकी क्या मंशा थी। पुलिस इन सबकी जांच पड़ताल में जुट गई है। खोरी बाड़ी पुलिस ने बताया कि सोमवार को हिरासत में लिए गए रूसी नागरिक को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया जाएगा। अभी दो दिन पहले भारत-नेपाल के सोनौली बार्डर पर इमीग्रेशन अधिकारियों ने भारत से नेपाल घुसपैठ करते हुए 6 ईरानी नागरिकों को हिरासत में लिया था उनके पास जो दस्तावेज मिले वो सही नहीं पाए गए। इसलिए उन्हें सोनौली पुलिस के हवाले कर दिया गया था। जहां से पुलिस ने उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था।