गोंडा के पास रेल हादसा , पटरी से उतरी डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन ,दो की मौत ,राहत और बचाव कार्य जारी
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
लखनऊ /गोंडा /महराजगंज! उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। यहां चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) पटरी से उतर गई। जिसके बाद ट्रेन के कई डिब्बे पलट गए और क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं इस हादसे के चलते ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद जान बचाने के लिए यात्रियों में अफरा-तफरी देखने को मिली।
इस हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इसके साथ ही अब तक 2 यात्रियों की मौत की सूचना आधिकारिक रूप से दी गई है। हादसे के बाद रेलवे के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और राहत-बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। स्थानीय प्रशासन-पुलिस व एनडीआरएफ और एसडी आरएफ की टीम भी मौके पर है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे को लेकर पूरी जानकारी ली है।
बताया जाता है कि चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) बुधवार रात करीब 11.30 बजे चंडीगढ़ से असम के डिब्रूगढ़ जाने के लिए निकली थी। वहीं गोंडा स्टेशन क्रॉस करने के बाद ट्रेन के साथ हादसा हो गया। गोंडा-मनकापुर स्टेशन के बीच गुरूवार दोपहर 2.30 बजे के करीब चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे का शिकार हुई। ट्रेन अचानक पटरी से उतरी और इसके बाद एक के एक बाद कई डिब्बे पलट गए।
इस दौरान डिब्बों की आपस में टक्कर भी हुई। जिससे डिब्बे एक दूसरे के साथ जाकर सट गए। बताया जा रहा है कि, ट्रेन के 2 डिब्बे जो एसी कोच हैं। वो ज्यादा क्षतिग्रस्त हुए हैं। दोनों डिब्बे हादसे के बाद घिसटते हुए दूर जाकर पलटे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा जिले में हुए ट्रेन हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं साथ ही घायलों के समुचित उपचार के प्रबंध की बात कही है।