भैरहवा स्थित एशियन बुद्धा होटल ने चलाया स्वच्छता अभियान
मनोज कुमार त्रिपाठी
भैरहवा/ नेपाल!भैरहवा स्थित एशियन बुद्धा होटल द्वारा सफाई कार्यक्रम जारी है। सिद्धार्थनगर नगर पालिका वार्ड नंबर 8 बसडिलवा में स्थित यह होटल क्षेत्र और शिव मंदिर क्षेत्र के आसपास की सड़कों की सफाई कर रहा है।
होटल के ऑपरेशन मैनेजर जेपी सुबेदी ने बताया कि ‘सामाजिक कार्यों में हमारी जिम्मेदारी, सफाई अभियान में एशियाई बुद्ध का नेतृत्व’ नारे के तहत सफाई कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम जुलाई के पहले शनिवार को भी आयोजित किया गया था। सुबेदी के मुताबिक, होटल हर महीने के पहले शनिवार को सुबह 5:30 बजे से 7:30 बजे (दो घंटे) तक सफाई कार्यक्रम आयोजित करता रहा है।
सुबेदी ने बताया कि होटल यह कार्यक्रम इसलिए आयोजित कर रहा है क्योंकि स्वच्छ वातावरण के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि अपने ग्राहकों को अच्छी सेवा एवं आतिथ्य प्रदान करने वाला यह चार सितारा होटल सामाजिक क्षेत्र के साथ-साथ शहर/गांव को साफ सुथरा रखने के लिए स्वच्छता कार्यक्रम चला रहा है