वाराणसी हाईवे पर दरोगा ने ‘स्पेशल क्राइम-ब्रांच’ की टीम बनाकर व्यापारी से छीने 42.50 लाख
सर्राफ के कर्मियों को बस से उतारकर पार किए लाखों, दोस्तों को बताया पुलिस कॉप
काशीनाथ पाण्डेय ब्यूरो
वाराणसी कमिश्नरेट में वर्दी की आड़ में लूट का गिरोह चलाने वाले दरोगा का पर्दाफ़ाश हुआ है। थानों और चौकी पर तैनाती के दौरान दरोगा ने 4 शातिर युवकों के साथ अपनी स्पेशल क्राइम ब्रांच बनाई और हाईवे पर लूट की वारदातें शुरू कर दीं। उसके दोस्त रेकी करते फिर वर्दी की आड़ में दरोगा खुद छापेमारी कर माल पार कर देता।
दरोगा ने इस बार वाराणसी-कोलकाता हाईवे पर हवाला का रुपया बताकर सर्राफा कारोबारी के कर्मचारियों से 42.50 लाख की लूट की। वारदात अपने क्षेत्र से 50 किमी दूर चंदौली जनपद के सैय्यदराजा में की। हालांकि सर्विलांस की जांच में दरोगा फंस गया और अब 2 साथियों समेत असली वाराणसी क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ गया है।
पुलिस कमिश्नर की स्पेशल टीम पिछले 40 घंटे से कड़ी पूछताछ में जुटी है और कई लूट की वारदातें खुलकर सामने आ गई हैं। वहीं दरोगा के दो अन्य साथियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिशें दे रही है। हालांकि पुलिस के अफसर खामोश हैं और जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं। थाना रामनगर के सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल भी निकाली गई है।