प्रसूता की मौत के बाद डॉक्टर तथा स्टाफ पर मुकदमा दर्ज,आशा बर्खास्त

महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) : जनपद महराजगंज के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत महदेवा चौराहे पर स्थित एक निजी अस्पताल में हुई प्रसूता की मौत मामले में पुलिस ने बुधवार को डॉ. अजय शर्मा समेत अस्पताल के सभी स्टाफ के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया उसके बाद रात लगभग 11 बजे चार घंटे मानमनौल के बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हुए।
मालूम हो कि श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बुद्धिरामपुर निवासी बृजेश की पत्नी उजाला (25 वर्ष) को 29 जुलाई 2024 दिन सोमवार सुबह प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने इसकी सूचना गांव की आशा को दी। आशा कार्यकर्ता मंजू ने उसे सीएचसी परतावल ले जाने के बजाय महदेवा चौराहे पर स्थित कृष्णा हेल्थ सेंटर में भर्ती करा दिया। शाम ऑपरेशन से प्रसव कराया गया। इसके बाद प्रसूता को ब्लीडिंग होने लगी , नियंत्रण नही हाने पर गोरखपुर रेफर किया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया इससे परिजन भड़क उठे थे। मृतका के परिवार वाले शव अस्पताल के बाहर रखकर हंगामा शुरू किया और डाक्टर और आशा की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे।
इस मामले में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर आरोपी डॉक्टर की तलाश की जा रही है।