भैरहवा स्थित गौतम बुद्ध अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को दो साल बाद मिलने जा रहा है अंतर्राष्ट्रीय उड़ान
मनोज कुमार त्रिपाठी
भैरहवा नेपाल /महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स): ! लंबे समय से अंतर्राष्ट्रीय उड़ान विहीन भैरहवा स्थित गौतमबुद्ध अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा शीघ्र चालू होगा।
सरकार द्वारा थाई एयरएशिया के साथ सप्ताह में 4 दिन बैंकॉक-भैरहवा उड़ान भरने की तैयारी के बाद, भैरहवा से अंतर्राष्ट्रीय उड़ान होगी।
नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने थाई एयरलाइंस द्वारा भैरहवा के लिए उड़ान भरने की अनुमति दे दी है, जिसका मुख्य कार्यालय बैंकॉक में है। अथॉरिटी के मुताबिक, भैरहवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हफ्ते में 4 दिन और त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हफ्ते में 3 दिन उड़ान भरने की इजाजत दी गई है।
उनके मुताबिक महानिदेशक प्रदीप अधिकारी ने उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है जो ‘विमानन सुरक्षा और सुरक्षा विनियमन’ निदेशालय और त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा प्रशासन के माध्यम से प्राधिकरण तक पहुंचा है।