नेपाल के एक होटल में नेताजी की पिटाई का मामला गरमाया,बना चर्चा का विषय?
भैरहवा के एक डांस बार में अश्लील हरकत करने के आरोपी सीमावर्ती क्षेत्र के एक चर्चित नेता को बाउंसरों ने जमकर पीटा
लाज के मारे घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं नेताजी
बार डांसरों के साथ नेताजी नशे की हालत में करने लगे थे अश्लील हरकत- सूत्र
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज! इश्क में पागल सीमावर्ती क्षेत्र के एक नेताजी की पिटाई का मामला सबकी जुबान पर है। इस घटना की पूरे सीमावर्ती क्षेत्र में व्यापक चर्चा है।
बता दें कि नेताजी को कैसिनो में जूआ खेलना, शराब का सेवन करना और बार डांसरों के साथ अश्लील हरकतें करना काफी मंहगा पड़ा है। भैरहवा के एक होटल में बार डांसरों के साथ अश्लील हरकत देख बाउंसरों ने नेताजी की इस कदर पिटाई की कि दस दिनों तक वह घर से बाहर नहीं निकले। इतना ही नहीं नेताजी की इससे पहले भी नेपाल के कई होटलों में किरकिरी हो चुकी है। सूत्रों का कहना है कि नेता जी अक्सर नेपाल में शराब पीने, कैसिनो में जूआ खेलने और बार में जाकर डांस देखने के बड़े शौकीन हैं। उनकी कई बार सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों से भी झड़प हो चुकी है। सरहद पर रात में लगभग रोज शराब के नशे नेताजी नेपाल से भारत में प्रवेश करते समय लड़खड़ाते हुए देखे जा सकते हैं। बताते हैं कि नेताजी अपने को किसी मंत्री और विधायक से कम नहीं समझते हैं। अपने रसूख के बल पर नेताजी नेपाल में भी अपना दबदबा कायम करना चाहते हैं।
मामला जो भी हो नेताजी इस समय अपने घर पर रहकर मौन व्रत धारण किए हुए हैं। और अपने शरीर पर लगे चोटों कि सिकाई करा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि उन्होंने किसी से भी मिलना-जुलना भी अभी फिलहाल बंद रखा है।
बता दें कि नेपाल के भैरहवा में कई ऐसे होटल हैं जिसमें बार और कैसिनो की बहुत शानदार व्यवस्था है। ऐसे में भारतीय नागरिक वहां जाने में अपने को बेहद गौरवान्वित महसूस करते हैं।