सड़क पर पानी भरने से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

अनुज राज
सिसवा मुंशी/महराजगंज: जनपद की श्यामदेउरवा – हरपुर तिवारी मार्ग की बदहाली को लेकर शनिवार को बैरिया गांव के ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। यह सड़क बैरिया गांव के पास यह सड़क तालाब बनी हुई है। इस सड़क से 20 से ज्यादा गांव के लोगों का आना-जाना रात दिन लगा रहता है। यह सड़क प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत एक दशक पहले बनी थी। यह कहना गलत नही होगा सड़क में गड्ढे नहीं बल्कि गड्ढे में सड़क हैं। सड़क से प्रतिदिन राहगीर हरपुर तिवारी और श्यामदेउरवा तक आते-जाते हैं।
मालूम हो कि हरपुर तिवारी चौराहे पर भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक भी है। एक दर्जन स्कूल भी हैं। राहगीरों का आना जाना लगा रहता है। प्रदर्शन के दौरान बैरिया गांव के मोहम्मद आलम, नूर आलम सब्बीर अली, सोनू, अंश यावद, असलम खान, मोहम्मद हुसैन, आफताब आलम ने सड़क मरम्मत की मांग की।