मिथिला क्षेत्र में आज से ‘जिउतिया पर्व’ शुरू
मनोज कुमार त्रिपाठी
भैरहवा नेपाल /महराजगंज : संतान की लंबी आयु, पुत्र जन्म और पारिवारिक सुख-शांति के लिए मनाया जाने वाला संपूर्ण मिथिला क्षेत्र का पवित्र ‘जिउतिया पर्व’ आज से मिथिला क्षेत्र में नहाय-खाय के साथ धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार शुरू हो गया है। महोत्तरी सहित श्री जानकी भित्तेपात्रो में मिथिला पंचांग के अनुसार आज ओंगाथन, मंगलवार 8 अक्टूबर को जिउतिया व्रत और बुधवार 9 अक्टूबर को जिउतिया व्रत पारण शाम 5:15 बजे मिथिलाचंलवारी में बताया गया है। तिथियों के परिवर्तन के अनुसार इस वर्ष मिथिलांचल में नहाय-खाय (नहाय-खाय) के साथ शुरू होने वाले जितिया पर्व के दौरान व्रती महिलाओं को मंगलवार की सुबह चार बजे से मंगलवार को पूरा दिन और बुधवार को पूरा दिन व्रत रखना होगा। आज मिथिलांचल में खाना) पंचांग में बताया गया है कि व्रत बुधवार शाम 5:15 बजे पूरा होगा। श्रद्धालुओं ने अपने बच्चों की लंबी उम्र की कामना की और उन्हें जिउतिया पर्व की शुभकामनाएं दीं।
मिथिलाचंल में मनाये जाने वाले व्रतों में जिउतिया व्रत को एक पवित्र व्रत माना जाता है। अगर कोई महिला व्रत के दौरान डकार लेती है या अपनी जीभ या मुंह काट लेती है तो माना जाता है कि व्रत विफल हो गया है।