उत्तर प्रदेशगोरखपुर

यदि हमसे शादी नही करोगी तो तुम्हारी शादी कही होने नही दूगाँ

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

गोरखपुर जनपद  के शाहपुर थाना अतंर्गत पादरी बाजार क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने अपने पूर्व मंगेतर के खिलाफ धमकी, अश्लील हरकत और गाली-गलौज का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर थाना शाहपुर पुलिस ने आरोपी विशाल सिंह चौहान पुत्र राजेश सिंह चौहान निवासी सुन्दर नगर कालोनी पादरी बाजार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।


पीड़िता ने अपने दिये तहरीर में बताया है कि उसकी शादी पादरी बाजार अतंर्गत सुन्दरनगर कालोनी के रहने वाले विशाल सिंह चौहान पुत्र राजेश सिंह चौहान से फरवरी 2025 में होना तय हुआ था। लेकिन अब उसकी शादी टूट चुकी है। बावजूद इसके आरोपी उसे तंग करता है जब भी वह घर से निकलती है तो उसका पीछा करता है और साथ ही धमकी देता है कि मुझसे शादी नही करोगी तो तुम्हारी शादी कही होने नही दूगाँ। और भद्दी भ‌द्दी गालिया देता है। पीड़िता ने बताया है कि आरोपी उसके रुम तक पहुँचकर पत्थर फेंकता है और कहता है कि तुम्हारा हाथ पैर तोड़कर शादी करूंगा। इसके साथ ही यही धमकी बार बार देता है कि तुम कुछ भी करलो मैं शादी तुम्ही से ही करुगाँ। साथ ही धमकी देता है कि तुम्हारे चेहरे पर तेजाब फेक दूंगा और तुम्हारा विडियों वायरल कर दूंगा व जान से मारने की भी धमकी देता है।


बिते 9 अक्टूबर को पीड़िता आटो से जा रही थी तभी आरोपी चलते आटो में चढ़कर युवती से मार पीट करने लगा। जिसकी सुचना उसने 1090 पर भी दिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}