सार
हेरोइन की खेप रात के समय ड्रोन के जरिए सरहद पर बनी बीएसएफ की चौकी जोगिंदर सिंह के पास फेंकी गई थी।
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
नई दिल्ली/महराजगंज! पंजाब में बीएसएफ ने पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन से आई आधा किलो हेरोइन पकड़ी है। साथ में पाकिस्तान ड्रोन भी बरामद किया है। यह खेप रात के समय ड्रोन के जरिए सरहद पर बनी बीएसएफ की चौकी जोगिंदर सिंह के पास फेंकी गई थी।
तरनतारन से बरामद हुई थी 13 किलो हेरोइन
इससे पहले बीएसएफ के जवानों ने तरनतारन के गांव कलस से 13.160 किग्रा हेरोइन बरामद की थी। हेरोइन छह बोतलों में भरी हुई थी जिसपर पीली टेप लगी हुई थी। पुलिस ने बताया कि हेरोइन को पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये भेजा गया है। नशा तस्करों के हाथ लगने से पहले ही बीएसएफ ने इस नशे की खेप को बरामद कर लिया।
सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही हैं कि आखिर कौन से तस्कर गिरोह ने इस नशे की खेप को पाकिस्तान से मंगवाया था। इसके अलावा गांव नौशहरा के पास खेतों से एक असेम्बल्ड पाक ड्रोन को भी बीएसएफ ने कब्जे में लिया है। यह जुगाड़ू किस्म का ड्रोन है जिसे पाक तस्करों ने भारतीय इलाके में भेजा था। खराबी आने की वजह से यह खेतों में गिर गया और सूचना के बाद बीएसएफ ने उसे बरामद कर लिया।