जेठानी व देवरानी को ब्लैकमेल कर रहे युवक पर केस दर्ज
- युवक ने वायरल किया दोनो महिलाओं की गंदी फोटो
गोरखपुर। एम्स थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला को उसी के गांव का रहने वाला युवक फोटो वायरल कर ब्लैकमेल कर रहा है। युवती ने थाना एम्स में लिखित सूचना दे कर आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया है।
महिला का आरोप है कि उसी के गांव का रहने वाला रोहित उर्फ लाला पुत्र तूफानी उसे ब्लैकमेल कर रहा है। महिला ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि रोहित उसके कुछ गन्दा गन्दा फोटो मोबाइल में खिच लिया है और उसे वायरल कर दिया है। साथ ही उसकी देवरानी का भी फोटो वायरल कर दिया है। महिला ने बताया की युवक उसको अपने साथ बात करने के लिए तथा गन्दी गन्दी हरकत करने के लिए कह रहा है। माना करने पर गली गुप्ता देते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा है। महिला की तहरीर पर थाना एम्स पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।