
- ड्रोन से होगी बाजारों की निगरानी
- हर थाना क्षेत्र में 4 से 5 पेट्रोलिंग पार्टी करेगी रात्रि गस्त
- चिन्हित स्थानों पर पीकेड लगा कर होगी चेकिंग
गोरखपुर। जनपद में आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। जहां एक तरफ त्योहारों की खरीदारियों के लिए बाजारों में अब भीड़ नजर आने लगी है वहीं पुलिस ने भी शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में त्योहार को संपन्न कराने का फुलप्रूफ प्लान तैयार कर लिया है। पुलिस का फोकस मुख्य रूप से शहर के प्रमुख बड़े बाजारों पर है, जहां से हर रोज बड़ा कारोबार होता है। महिला सुरक्षा को भी प्लान में विशेष रूप से शामिल किया गया है। दीपावली पर बाजारों में भारी भीड़ उमड़ती है। गोलघर, रेती बाजार, आर्यनगर, शहमारूफ, घंटाघर, असुरन चौक, मेडिकल रोड, मोहद्दीपुर आदि कुछ ऐसे क्षेत्र हैं, जिनमें करीब चार से पांच दिन पूरी रौनक होती है। सालभर व्यापारी इन त्योहारों का इंतजार करते हैं ताकि बड़ा कारोबार कर सकें। ऐसे में इन बाजारों की सुरक्षा का मुद्दा हमेशा से महत्वपूर्ण रहा है। इस बार भी इन बाजारों की सुरक्षा चाक चौबंद रहेगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि बाजारों और अन्य भीड़ भाड़ वाले इलाको की सुरक्षा के लिए प्लान तैयार है। बताया कि पीकेड और बैरीगेटिन, रूट डाइवर्जन और महिलाओं की सुरक्षा के लिए पर्याप्त महिला पुलिस की तैनाती की योजना तैयार है। बीट कांस्टेबल और चौकी इंचार्ज को यह जिम्मेदारी दी गई है कि अपने-अपने बाजार के प्रमुख व्यापारियों, चौकीदारों से संपर्क कर वहां की सुरक्षा संबंधित जरुरतों पर चर्चा करें और रात्रि सुरक्षा के लिए चौकीदारों को अपना नंबर दें और खुद भी अपने पास चौकीदार का नंबर जरूर रखें। इसके अलावा प्रत्येक बाजार के प्रवेश व निकास की व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए भी डाइवर्जन और पीकेड़ लगा कर चेकिंग शुरू कर दें। साथ ही ऐसे स्थान भी चिह्नित किए गए हैं जहां से पूरे बाजार पर नजर रखी जाएगी। इसके अलावा अत्यधिक भीड़ वाले इलाको में ड्रोन के जरिए भी नजर रखी जाएगी। बताया कि सीओ और इंस्पेक्टर पैदल घूम घूमकर बाजारों का जायजा लेंगे।
रात्रि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि पूरे जनपद में करीब 70 स्थान चिन्हित किए गए हैं जहां रात्रि में पीकेड तथा बैरीगेटिन कर के पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। साथ ही पुलिस कर्मियों को रिफ्लेटर, वायरलेस और शास्त्र से लैश रहेंगे। इसके अलावा प्रत्येक थानों पर 4 से 5 पेट्रोलिंग पार्टी बनाई गई है जो रात भर सक्रिय रहकर भ्रमणशील रहेंगे।
कल से बाजारों में बढ़ जाएगी सुरक्षा व्यवस्था
उन्होंने बताया कि त्योहारों को सकुशल संपन्न करने के मद्देनजर बीते कुछ दिनों पूर्व व्यापारियों और पीस कमेटी के साथ मीटिंग की गई थी। बताया कि बीते वर्षों में बाजारों में सुरक्षा के लिए पुलिस धनतेरस से तैनात किए जाते थे लेकिन बाद इस वर्ष धनतेरस के चार दिन पूर्व यानी 26 अक्टूबर से ही बाजारों में पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात कर दिया जाएगा। बताया कि वृद्धों, महिलाओं और बच्चों के सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए है। जिसके लिए पर्याप्त महिला पुलिस के साथ कॉस्टेबल की तैनाती की जाएगी।