उरुवा क्षेत्र में महिला का जेवर लेकर भागने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो गोरखपुर
- एसएसपी ने कांफ्रेंस कर किया घटना का पर्दाफाश
गोरखपुर जनपद के उरुवा क्षेत्र के नराईचपार में घर से महिला का मंगलसूत्र साफ करने के बहाने जेवर लेकर भागने वाले बदमाशों को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान गोला के (खिरकिटा दुबे) महेशपुर के शमीम उर्फ इंतीजार और सैयद उर्फ भुअर उर्फ टिल्टू के रूप में हुई। आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस ने उन्हें जेल भेजवा दिया।
एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि 21 अक्तूबर को नराईचपार गांव में भजुराम यादव के दरवाजे पर पल्सर सवार दो व्यक्ति पहुंचे। उन्होंने बताया कि वह लोग मंगलसूत्र गुहने और जेवर साफ करने का काम करते हैं। यह सुनकर भजुराम की पत्नी ललिता देवी घर के अंदर से एक बैग लेकर आई जिसमे जेवर रखा हुआ था। ललिता के हाथ के साथ दोनों बदमाश बैग छीनकर फरार हो गए। जांच पड़ताल कर पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।