जुमे की नमाज के दिन आज पुलिस की कड़ी चौकसी

नौतनवां और सोनौली पुलिस धार्मिक स्थलों के आसपास रही चौकन्ना
हर्षोदय टाइम्स/उमेश चन्द्र त्रिपाठी
नौतनवां /महराजगंज: ज्ञानवापी मामले और जुमे की नमाज को लेकर आज पुलिस अलर्ट मोड में है। मस्जिदों के बाहर जहां पुलिस बल को तैनात है तो वहीं मिश्रित इलाकों में पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है।
आज भारत-नेपाल बॉर्डर के सोनौली क्षेत्र में कोतवाली प्रभारी अभिषेक सिंह के नेतृत्व में सोनौली के सभी धार्मिक स्थलों के आस-पास पुलिस पूरी तरह से चौकन्ना रहते हुए धर्म गुरुओं से बातचीत कर उनकी कुशलता ली। इसी क्रम में नौतनवां पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु मिश्रित व घनी आबादी वाले क्षेत्रों में लगातार पैदल गश्त कर रही है।
थानाध्यक्ष नौतनवां मनोज कुमार राय ने बताया कि सभी धार्मिक स्थलों का निरीक्षण कर धर्म गुरुओं से संवाद स्थापित कर शांति व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है।
बता दे कि दो दिन पहले कोर्ट द्वारा वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाने में पूजा की अनुमति दी थी। उसी को देखते हुए हुए आज जुमे की नमाज को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट थी।