जनता के द्वारा उठाये गये समस्याओं को गंभीरता से ले: कमलेश
- जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक विभाग का प्रमुख कार्य समाज के प्रत्येक व्यक्ति का विकास और कल्याण करना है
- जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की सम्पन्न हुई बैठक
गोरखपुर। बांसगांव लोकसभा क्षेत्र सांसद एवं केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान की अध्यक्षता में मंगलवार को सर्किट हाउस स्थित एनेक्सी भवन सभागार में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जनपद में विकास कार्यो की एवं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत समीक्षा के साथ जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाये गये सड़क, पानी, आवास, बिजली के मुद्दो पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी।
इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक विभाग एक दूसरे के पूरक है और दोनों का प्रमुख कार्य समाज के प्रत्येक व्यक्ति का विकास और कल्याण करना है। उन्होंने कहा कि जनता की सारी अपेक्षाएं जनप्रतिनिधियों से जुड़ी होती है। इसलिए जनता के द्वारा उठाये गये समस्याओं को गंभीरता से ले और संवाद बनाकर उनका निस्तारण करें। कहा कि योजनाओ के क्रियान्वयन एवं विकास कार्यों में प्रगति स्थिति को लगातार बढ़ाते रहे। जनपद में सड़कों के विकास की स्थिति की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि जहां भी सड़के खराब है या निर्माणधीन है वहां निर्माण की कार्यवाही जल्द से जल्द करें। इस दौरान विधायक चिल्लूपार राजेश त्रिपाठी ने उरूवां से धुरियापार जाने वाली सड़क की स्थिति को सुधारने के मुद्दे को अध्यक्ष के समक्ष रखा। विधायक बांसगांव डा विमलेश पासवान ने कौड़ीराम गजपुर मार्ग पर अधूरे नाली निर्माण के मुद्दे को उठाया जिसके निस्तारण के निर्देश केन्द्रीय मंत्री ने लोक निर्माण विभाग को दिया। जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न मार्गो पर बाईपास, सर्विस लेन तथा कट के निर्माण के लिए अध्यक्ष से आग्रह किया।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी तथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के समीक्षा के दौरान यह बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत जनपद में 51314 के लक्ष्य के सापेक्ष 50035 आवासों को निर्माण हो चुका है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत भारत सरकार द्वारा जारी नये मानक के अनुसार सर्वेयर नियुक्त कर सर्वे का कार्य तेजी से किया जा रहा है। रोजगार प्रशिक्षण योजनाओं की समीक्षा में बताया गया कि आरसेटी गोरखपुर द्वारा इस वर्ष 765 व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया गया। मंत्री ने निर्देश दिया की प्रशिक्षण कार्यक्रम को सघन रूप से सभी विकास खण्डों में चलाये और ज्यादा से ज्यादा लोंगो को इसमें जोड़े। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के समीक्षा में यह बताया गया कि जनपद में खरीफ 2024 के अन्तर्गत 506 किसान पाठशाला का आयोजन किया गया तथा 150 ढैचा बीज वितरण का भी कार्य किया गया। राष्ट्रीय कृषि बाजार ई नाम के अन्तर्गत गोरखपुर मण्डल में अब 06 मण्डियों को जोड़ा जा चुका है। अमृत 2.0 योजना के समीक्षा के दौरान यह बताया गया कि जनपद में इस योजना के अन्तर्गत 5 तालाबों के सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान राज्य स्मार्ट सिटी योजना के कार्यो की भी समीक्षा की गयी। बैठक में मनरेगा, एनआरएलएम, कौशल विकास योजना, राष्ट्रीय पशुरोग नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम, प्रधानमंत्री केयर योजना, बेठी बचाओं बेटी पढ़ाओं, प्रधानमंत्री मातृ बंदना योजना आदि की भी विस्तृत समीक्षा की गयी। जनपद में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लाभार्थी बच्चों की संख्या 652 तथा पीएम केयर योजना के लाभार्थियों की संख्या 11 है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं पर चर्चा करते हुए मंत्री ने निर्देश दिया कि इन योजनाओं में ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को जोड़े। योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार भी करें। जनपद में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत फेज-2 में 88026 के लक्ष्य के सापेक्ष 87072 शौचालय का निर्माण कर जियो टैग किया गया है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0, जल जीवन मिशन, खेलों इंडिया, लैण्ड रिकार्ड डिजिटाईजेशन, सुगम्य भारत अभियान, प्रधानमंत्री खनिज कल्याण योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना आदि की भी विस्तृत समीक्षा की गयी। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जनपद में 278 ग्राम पंचायतों में पानी संचालित हो रहा है। अन्य ग्राम पंचायतों में पाईप बिछाने का कार्य तेजी से चल रहा है। इस दौरान विधायकगणो एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने विभाग के द्वारा पाईप डालने के क्रम में सड़को को खोदकर छोड़ने का मुद्दा भी उठाया जिसके लिए केन्द्रीय मंत्री ने विभाग को त्वरित कार्यवाही का सख्त निर्देश दिया। विधायक प्रदीप शुक्ला ने भीटी हरपुर-बुदहट मार्ग पर स्थित विद्युत खम्भें एवं उनवल बाईपास पर पटरी न होने की समस्या को उठाया। उक्त समस्त समस्याओं/मुद्दो के निस्तारण के निर्देश अध्यक्ष द्वारा सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को दिये गये।
बैठक में विधायकगण, ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, एवं समस्त प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।