साक्षी के हत्यारे साहिल को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया

नई दिल्ली। दिनदहाड़े चलती गली में सरेआम चाकुओं से गोदकर साक्षी की निर्मम हत्या करने वाले साहिल को आज कोर्ट में पेश किया गया, कोर्ट ने उसे 2 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया। हत्या में प्रयुक्त चाकू की बरामदगी के लिए पुलिस उसे रिठाला लेकर जाएगी, साहिल ने यहीं चाकू फेंका जाना बताया है।
सूत्रों के अनुसार साहिल को साक्षी की हत्या का पछतावा नहीं है। हत्या के बाद साहिल रिठाला होते हुए पुलिस को चकमा देने के लिए दो बसे बदलकर बुलंदशहर जाकर फोन बंद कर बुआ के घर छिप गया, पुलिस ने उसे यहीं से गिरफ्तार किया था।
साहिल की बुआ के घरवालों ने पुलिस को बताया कि साहिल ने कहा था कि यहां एक काम से आए थे, हम लोगों को नहीं पता था कि वह हत्या करके आया। बताया गया है कि बुआ ने साहिल के आने के बाद उसके घर फोन किया था, इसी से वह पुलिस की पकड़ में आ गया।